sksgkrashtriyanews

Govt. Registered Under Media Services UDYAM-UP-31-0005086

BREAKING NEWS

“संत बाबा दीदार सिंह जी” के प्राचीन “बड़गाँव गुरुद्वारा साहिब” गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “गुरुपर्व” !!!“कजरीतीज” के पावन पर्व पर “गोंडा” के प्राचीनतम “श्री दुःखहरण नाथ मंदिर” पर जल अर्पित करने वालों का उमड़ा जनसैलाब !!!“कजरीतीज” के “पावन” पर्व पर गोंडा के प्राचीनतम श्री “दुःखहरणनाथ मंदिर” पर “जल अर्पित” करने वाले “कांवड़ियों” का उमड़ा भारी “जन सैलाब”!!!गोंडा जिलाधिकारी “नेहा शर्मा” जी ने किया अनूठे “वृहद स्वच्छता अभियान” का आगाज… दिया नारा… मेरा “गोंडा”… मेरी “शान”, “स्वच्छ” “गोंडा”… मेरी “पहचान” !!!मंडलायुक्त सभागार में हुआ “सांख्यिकीय आंकड़ों” के “संग्रहण” के संबंध में “सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप” का आयोजन !“श्रद्धा पूर्वक” और बड़ी “धूमधाम” से मनाया गया श्री “गुरु हरगोबिंद सिंह” जी महाराज का “अवतार” दिवस संत “दीदार सिंह” जी महाराज द्वारा निर्मित “गुरुद्वारा बड़गांव साहिब”गोंडा में !!!“शहीदों” के “सरताज” श्री गुरु “अर्जुन देव” जी के “शहीदी” दिवस पर “श्री गुरुनानक सतसंग सभा”, गोंडा ने लगाई “मीठे” जल की “छबील” और किया “प्रसाद” वितरण !!!गोंडा के प्राचीनतम “गुरुद्वारा”बड़गांव साहिब” जी में “धूमधाम” से मनाया गया खालसा साजना “बैसाखी” का महापर्व!!!गुरुद्वारा “श्री दुखनिवारण साहिब”,गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “बैसाखी” का महापर्व !!!गोंडा डीएम डॉ “उज्जवल कुमार” जी ने किया”ईट राइट” मेले का “शुभारंभ”..दिया “संदेश” रहना है “स्वस्थ” तो खाओ “श्रीअन्न”…जिससे मिलेगा ” स्वास्थ्य धन”…और रहेगा स्वस्थ “मन” !!!

क्या आप जानते हैं, ब्रह्मांड में एक बेहद सूक्ष्म कण है जो सूरज को भी रोशनी देता है!

नई दिल्ली. सूरज पूरी सृष्टि को रोशन करता है. अब तक सभी लोग यही पढ़ते, जानते आए हैं. लेकिन अब एक नई वैज्ञानिक खोज (Scientific Discovery) हुई है. उसमें एक बेहद सूक्ष्म कण का पता चला है, जो सूरज को भी रोशनी देता है. यकीनन यह चौंकने की बात हो सकती है. लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो इसमें चौंकने जैसा कुछ है नहीं. क्योंकि यह कण ब्रह्मांड में अनंत-काल से मौजूद है. इसका पता अभी चला है. और अब इसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की प्रक्रिया चल रही है. जैसे- इसका वजन, आकार, स्वरूप आदि. अमेरिका में शिकागो के नजदीक इलिनॉइस प्रांत में एक प्रयोगशाला है. इसे फर्मी नेशनल एक्सलरेटर लैबोरेटरी कहा जाता है. संक्षेप में फर्मीलैब (Fermilab), जहां दुनिया के कई देशों के वैज्ञानिक ब्रह्मांड के उच्च ऊर्जा वाले कणों का अध्ययन करते हैं.

इसी अध्ययन के दौरान उस अति-सूक्ष्म कण का पता चला है, जो सूरज की रोशनी के लिए जिम्मेदार होता है. इसे ‘डब्ल्यूबोसोन’ (WBoson) नाम दिया गया है. यह किसी परमाणु (Atom) के केंद्र में होता है. उसकी मूलभूत शक्ति ऊर्जा (Fundamental Force) का स्रोत भी यही होता है. वैज्ञानिक बताते हैं कि डब्ल्यूबोसोन परमाणु के केंद्र में सेकंड के भी सौवें-हजारवें हिस्से में प्रकट होता है. अस्तित्त्व में आता है और उतनी ही तेजी से टूटकर बिखर जाता है. इस तरह प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है. डब्ल्यूबोसोन की इसी परमाण्विक प्रक्रिया से सूरज को रोशनी मिलती है और फिर पूरा ब्रह्मांड, रोशन होता है.

प्रोटोन से 80 गुना ज्यादा वजनी हो सकते हैं डब्ल्यूबोसोन
दुनिया के तमाम वैज्ञानिकों ने 1985 से 2011 के बीच डब्ल्यूबोसोन (WBoson) के इर्द-गिर्द तमाम जानकारियां और आंकड़े जुटाए. इसके बाद धीरे-धीरे इसके बारे में पता चलना शुरू हुआ. फिर करीब 10 तक प्रयोगशाला में ऊर्जा कणों को आपस टकरा-टकराकर करीब 40 लाख डब्ल्यूबोसोन का अध्ययन किया गया. उनका वजन आदि परखा गया. अंत में जब नतीजे आए तो वे चौंकाने वाले थे. उनमें एक यह था कि डब्ल्यूबोसोन किसी प्रोटोन के मुकाबले 80 गुना अधिक वजनी हो सकता है.

लेकिन अब भी निष्कर्ष सटीक नहीं, और अध्ययन चाहिए
इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर न्यूक्लियर फिजिक्स के सह-प्रवक्ता जॉर्जियो चैरेली कहते हैं, ‘इतने लंबे अध्ययन के बावजूद निष्कर्षों की सटीकता अभी 0.01% ही है. इन कणों को मापना, इनका वजन करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि 1 सेकंड भी नहीं ठहरते. इसलिए अभी वैज्ञानिकों को वर्षों लगेंगे ठीक-ठाक निष्कर्षों तक पहुंचने में. इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.’

Tags: Hindi news, Science news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News