sksgkrashtriyanews

Govt. Registered Under Media Services UDYAM-UP-31-0005086

BREAKING NEWS

“संत बाबा दीदार सिंह जी” के प्राचीन “बड़गाँव गुरुद्वारा साहिब” गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “गुरुपर्व” !!!“कजरीतीज” के पावन पर्व पर “गोंडा” के प्राचीनतम “श्री दुःखहरण नाथ मंदिर” पर जल अर्पित करने वालों का उमड़ा जनसैलाब !!!“कजरीतीज” के “पावन” पर्व पर गोंडा के प्राचीनतम श्री “दुःखहरणनाथ मंदिर” पर “जल अर्पित” करने वाले “कांवड़ियों” का उमड़ा भारी “जन सैलाब”!!!गोंडा जिलाधिकारी “नेहा शर्मा” जी ने किया अनूठे “वृहद स्वच्छता अभियान” का आगाज… दिया नारा… मेरा “गोंडा”… मेरी “शान”, “स्वच्छ” “गोंडा”… मेरी “पहचान” !!!मंडलायुक्त सभागार में हुआ “सांख्यिकीय आंकड़ों” के “संग्रहण” के संबंध में “सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप” का आयोजन !“श्रद्धा पूर्वक” और बड़ी “धूमधाम” से मनाया गया श्री “गुरु हरगोबिंद सिंह” जी महाराज का “अवतार” दिवस संत “दीदार सिंह” जी महाराज द्वारा निर्मित “गुरुद्वारा बड़गांव साहिब”गोंडा में !!!“शहीदों” के “सरताज” श्री गुरु “अर्जुन देव” जी के “शहीदी” दिवस पर “श्री गुरुनानक सतसंग सभा”, गोंडा ने लगाई “मीठे” जल की “छबील” और किया “प्रसाद” वितरण !!!गोंडा के प्राचीनतम “गुरुद्वारा”बड़गांव साहिब” जी में “धूमधाम” से मनाया गया खालसा साजना “बैसाखी” का महापर्व!!!गुरुद्वारा “श्री दुखनिवारण साहिब”,गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “बैसाखी” का महापर्व !!!गोंडा डीएम डॉ “उज्जवल कुमार” जी ने किया”ईट राइट” मेले का “शुभारंभ”..दिया “संदेश” रहना है “स्वस्थ” तो खाओ “श्रीअन्न”…जिससे मिलेगा ” स्वास्थ्य धन”…और रहेगा स्वस्थ “मन” !!!

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग कल, BJP-SP के बीच टक्‍कर, जानें क्‍यों चर्चा में हैं रविशंकर सिंह ‘पप्पू’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा की नजर विधान परिषद (UP Legislative Council Election) की 36 सीटों पर है. इन सीटों के लिए कल (शनिवार) को मतदान होगा. इस चुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.वहीं, मतों की गिनती 12 अप्रैल को होगी.

उत्तर प्रदेश के उच्च सदन की 36 सीट 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जहां द्विवार्षिक चुनाव पहले दो अलग-अलग तारीखों पर किए गए थे. अब यह 9 अप्रैल को एक साथ आयोजित किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

वहीं, 1 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में 36 सीट पर विधान परिषद के चुनाव वर्तमान में हो रहे हैं. उनमें से 9 सीट पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है. अगर ये सभी 36 सीट भाजपा जीतती है तो मानकर चलिए कि भाजपा के पास विधान परिषद में दो-तिहाई से अधिक सदस्य होंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी दो-तिहाई से अधिक बहुमत के कारण भाजपा को प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और गरीबों के कल्याण की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा, इसलिए हमारे इन सभी 36 सीट पर चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण है.

गोरखपुर में वोट डालेंगे सीएम योगी!

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि योगी आदित्यनाथ, जो गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं, शनिवार को गोरखपुर में नगर निगम के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे. स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, खंड विकास परिषदों के अध्यक्ष एवं सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों के पार्षद मतदाता होते हैं. इसके अलावा विधायक और सांसद भी इस चुनाव में वोट डालते हैं.

प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय भाजपा के 35 सदस्य हैं. जबकि सपा के 17, बसपा के चार तथा कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक-एक सदस्य है. शिक्षक दल के दो सदस्य हैं, तो एक निर्दलीय सदस्य है. राज्य विधान परिषद की 36 सीट पिछली सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं. सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है.

भाजपा के टिकट पर सपा के ये नेता ठोक रहे ताल

भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए 36 उम्मीदवारों में से पांच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च राज्य चुनावों की पूर्व संध्या पर भगवा खेमे में शामिल हुए थे. यह नेता- सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण से सीपी चंद, बलिया स्थानीय अधिकारियों से रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण से राम निरंजन और बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण से नरेंद्र भाटी हैं. रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते हैं.

मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीट को छोड़कर, जो उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ी गई है, समाजवादी पार्टी ने शेष सभी 34 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. टिकट पाने वालों में देवरिया से डॉ. कफील खान, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, लखनऊ-उन्नाव और बाराबंकी सीट से क्रमश: सुनील कुमार साजन और राजेश कुमार शामिल हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Akhilesh yadav, UP Legislative Council Election 2022, Yogi adityanath

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News