जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दिनोंदिन बढ़ते भावों के साथ ही सब्जियों की बढ़ती कीमतों (Vegetables Prices) ने भी आमजन के होश उड़ा रखे हैं. हालात ये हो गये हैं कि एक किलो सब्जी लेने वाला उपभोक्ता आधा किलो पर आ गया है. वहीं आधा किलो सब्जी लेने वाला पाव पर आ गया है. सब्जी के थोक विक्रेताओं को मानें तो फिलहाल सब्जियों की कीमतों में राहत मिलना मुश्किल लग रहा है. मंडियों में आलू को छोड़कर एक भी सब्जी ऐसी नहीं है जो 30-35 रुपये किलो से कम हो. अमूमन सब्जियों के भाव 40 रुपये से शुरू होते हैं. उसके बाद गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला नींबू तो 250 रुपये प्रतिकिलो के आंकड़े को छू रहा है.
कमरतोड़ महंगाई में आमजन का जीना मुहाल हो गया है. सब्जियों के लिये लोग सीधे सब्जी की सामान्य दुकान पर जाने की बजाय या तो मंडियों का रुख कर रहे हैं या फिर हाट बाजार की तर्ज पर जगह-जगह लगने वाली बड़ी मंडियों में जा रहै हैं ताकि सब्जी बाजार भाव से कुछ कम दामों में मिल सके. लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है. यह बात दीगर है कि ऐसे हाट बाजार बंद होते समय बची हुई सब्जियों के दाम कुछ कम करके दे रहे हैं.
जयपुर में शुक्रवार को चल रहे सब्जियों के भावों पर नजर
थोक भाव (प्रति किलो) बाजार भाव (प्रति किलो)
(मुहाना सब्जी मंडी)
मिर्ची 35 से 40 रुपये 80 से 100 रुपये प्रति किलो
टिंडा 40 से 50 रुपये 80 से 100 रुपये
तोरई 30 से 40 रुपये 60 से 80 रुपये
ककड़ी 10 से 15 रुपये 20 से 30 रुपये
टमाटर देसी 15 से 20 रुपये 40 से 60 रुपये
आलू 7 से 8 रुपये 15 से 20 रुपये
प्याज देसी 7 से 8 रुपये 20 से 30 रुपये
प्याज लाल 10 से 15 रुपये 30 से 40 रुपये
तरबूज 13 से 15 रुपये 30 से 40 रुपये
खरबूजा 30 से 35 रुपये 60 से 80 रुपये
पत्ता गोभी 20 रुपये 60 से 80 रुपये
कैरी 40 रुपये 80 से 100 रुपये
कद्दू 8 से 10 रुपये 30 से 40 रुपये
हाइब्रिड टमाटर 16 से 20 रुपये 60 से 80 रुपये
अदरक 38 से 40 रुपये 80 से 100 रुपये
नींबू 120 से 130 रुपये 200 से 250 रुपये
कुछ समय तक कीमतों में राहत मिलना मुश्किल
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर के अनुसार मौसमी सब्जियों की आवक अभी आनी शुरू ही हुई है. वे पूरी मात्रा में नहीं आ पा रही है. स्थानीय सब्जियों की आवक अभी शुरू नहीं हुई है.अधिकांश सब्जियां बाहर से आ रही हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इससे ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है. लिहाजा इसका सीधा असर बाहर से आने वाली पर पड़ा है. इसलिये इनकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अभी कुछ समय तक कीमतों में राहत मिलना मुश्किल है.
आपके शहर से (जयपुर)
परफेक्ट मर्डर? पहले दिन से पुलिस को पता था हत्यारे कौन हैं, जेल पहुंचाने में लगे पूरे 8 साल
5 छात्रों और 2 टीचर से प्रताड़ित होकर छात्रा ने जहर खाकर दी जान, पिता ने लगाये सनसनीखेज आरोप
Deva Gurjar Murder Case: 4 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 9 पकड़े, SIT आज रिक्रियेट करेगी क्राइम सीन
अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के मंदिरों में करायेगी रामायण और सुंदरकांड के पाठ, जानिये वजह
देवा गुर्जर के साथ रहती थीं दोनों पत्नियां, मिलकर रखती थीं करवाचौथ, जानिए कैसी थी तीनों की बॉन्डिंग
राजस्थान: अजमेर में भी लगाई धारा-144, बीजेपी ने जताया ऐतराज, फिर सियासी उबाल के आसार
देवा गुर्जर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घने जंगल में छिपा था, ड्रोन से चल रहा सर्च अभियान
टीना डाबी की Love Story का बड़ा सीक्रेट, खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर
IAS टीना डाबी ने किया मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे की जाति का जिक्र, बताया किसने किया था पहले प्रपोज
बायो फ्यूल प्राधिकरण के CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, 3.5 करोड़ कैश मिले
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Vegetable prices
