नेशनल हयूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के जिलाध्यक्ष एवम रेडक्रॉस सोसायटी गोंडा के लाइफ मेंबर श्री चिरंजीत सिंह सलूजा ने आज इंटरनेशनल नर्सेज डे पर गोंडा महिला चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय पर जाकर सभी नर्सेज को इंटरनेशनल नर्सेज डे की बधाई देते हुए उन्हें पुष्प और उपहार से सम्मानित किया इस मौके पर पेंशनकर्मियों के जिला संगठन अध्यक्ष एवम रेडक्रॉस के लाइफ मेंबर श्री के.बी. सिंह जी ने जान जोखिम में डाल के कोविड काल में किए गए उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह मानव सेवा भावना का जज्बा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर रेडक्रॉस के लाइफ मेंबर श्री अमित कुमार पाण्डेय जी ने भी सभी नर्सेज के डेडीकेशन की सराहना और उनके सेवा कार्यों के लिए उनका धन्यवाद करते हुए सभी नर्सेज को इंटरनेशनल नर्सेज डे की शुभकामनाएं दी.
