गोंडा के “श्री दुख निवारण साहब गुरुद्वारा” में आज बड़ी धूमधाम से “श्री गुरुनानक देव जी ” का “प्रकाश पर्व ” बेहद उल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों और समाज के तमाम प्रबुद्ध लोगों मीडिया प्रभारी और दूर दूर से आये सिक्ख सिंधी पंजाबी समाज के लोगों ने गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरु पर्व की इक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और गुरु का प्रसाद गुरु लंगर ग्रहण किया. इस अवसर पर गुरु घर के वजीर ज्ञानी बख़्शीश सिंह जी और बाहर से आए रागी जत्थे ने अत्यन्त सुन्दर शब्द गायन करके सबका मन मोह लिया . रात्रि में सुन्दर आतिशबाजी प्रकाश व्यवस्था सजावट और दीपोत्सव ने गुरुपर्व की छटा में चार चांद लगा दिये.
“श्री गुरुनानक देव जी” जिन्होंने “सर्वत का भला” और सभी “धर्मों की एकता”…”अव्वल अल्लाह नूर उपाया…कुदरत के सब बंदे…इक नूर ते सब जग उपजीया..कोन भले…कोन मंदे” जैसी शिक्षा देने वाले महान सूफ़ी संत और सिखों के प्रथम गुरु के प्रकाश पर्व की सभी को एक बार पुनः ढेरों बधाईयाँ ।
