गोंडा के टाउन हॉल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आयोजित प्रशासन द्वारा दिये जा रहे सहयोग के मद्देनजर “व्यापारिक अभिनंदन” कार्यक्रम में डीएम श्री उज्जवल कुमार जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार जी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता जी का नगर और दूर दूर से आये हुये तहसील स्तर के व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी और व्यापारियों ने माल्यार्पण,दुशाला और मोमेंटम भेंटकर गर्मजोशी से व्यापारिक अभिनंदन किया। मंच का संचालन करते हुये आदित्य पाल और राजेन्द्र सिंह भाटिया ने प्रशासन द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुये व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डीएम श्री उज्जवल कुमार जी ने गोंडा के विकास के लिये आवंटित कई करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट्स जिनके इस वर्ष में संपूर्ण होने की संभावना है के बारे में विस्तार से बताते हुये व्यापरियों को आश्वस्त किया कि वो चिंता और भयमुक्त होकर व्यापार करें और आने वाली उनकी किसी भी समस्याओं का त्वरित निदान प्रशासन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समय समय पर विभिन्न आपदाओं में व्यापरियों द्वारा प्रशासन को दिये गये सहयोग की भी सराहना की और डिजिटलाइजेशन के इस आधुनिक युग में व्यापरियों को स्वयं को समय के साथ आधुनिक बनने और अपने को अपग्रेड करने की सलाह दी और कहा कि वो आगे आयें और नये नये स्टार्टअप लाने के लिये प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार जी और नगर मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता जी ने भी व्यापरियों को प्रशासन के हमेशा सहयोग के लिये आश्वस्त किया।डीएम श्री “उज्जवल कुमार” जी के “प्रशासनिक नेतृत्व” में… “गोंडा”… का “विकास पथ” हमेशा “उज्जवल ” रहेगा और “ऊचाईयों” के नये “आयाम” स्थापित करेगा…इन्हीं “आशाओं” और “विश्वास” के साथ “उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, गोंडा” का “व्यापारिक अभिनंदन” और ” निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर “हमारा गोंडा ” कार्यक्रम संपूर्ण हुआ।
