sksgkrashtriyanews

Govt. Registered Under Media Services UDYAM-UP-31-0005086

BREAKING NEWS

“संत बाबा दीदार सिंह जी” के प्राचीन “बड़गाँव गुरुद्वारा साहिब” गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “गुरुपर्व” !!!“कजरीतीज” के पावन पर्व पर “गोंडा” के प्राचीनतम “श्री दुःखहरण नाथ मंदिर” पर जल अर्पित करने वालों का उमड़ा जनसैलाब !!!“कजरीतीज” के “पावन” पर्व पर गोंडा के प्राचीनतम श्री “दुःखहरणनाथ मंदिर” पर “जल अर्पित” करने वाले “कांवड़ियों” का उमड़ा भारी “जन सैलाब”!!!गोंडा जिलाधिकारी “नेहा शर्मा” जी ने किया अनूठे “वृहद स्वच्छता अभियान” का आगाज… दिया नारा… मेरा “गोंडा”… मेरी “शान”, “स्वच्छ” “गोंडा”… मेरी “पहचान” !!!मंडलायुक्त सभागार में हुआ “सांख्यिकीय आंकड़ों” के “संग्रहण” के संबंध में “सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप” का आयोजन !“श्रद्धा पूर्वक” और बड़ी “धूमधाम” से मनाया गया श्री “गुरु हरगोबिंद सिंह” जी महाराज का “अवतार” दिवस संत “दीदार सिंह” जी महाराज द्वारा निर्मित “गुरुद्वारा बड़गांव साहिब”गोंडा में !!!“शहीदों” के “सरताज” श्री गुरु “अर्जुन देव” जी के “शहीदी” दिवस पर “श्री गुरुनानक सतसंग सभा”, गोंडा ने लगाई “मीठे” जल की “छबील” और किया “प्रसाद” वितरण !!!गोंडा के प्राचीनतम “गुरुद्वारा”बड़गांव साहिब” जी में “धूमधाम” से मनाया गया खालसा साजना “बैसाखी” का महापर्व!!!गुरुद्वारा “श्री दुखनिवारण साहिब”,गोंडा में “धूमधाम” से मनाया गया “बैसाखी” का महापर्व !!!गोंडा डीएम डॉ “उज्जवल कुमार” जी ने किया”ईट राइट” मेले का “शुभारंभ”..दिया “संदेश” रहना है “स्वस्थ” तो खाओ “श्रीअन्न”…जिससे मिलेगा ” स्वास्थ्य धन”…और रहेगा स्वस्थ “मन” !!!

“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर गोंडा के DM “श्री उज्जवल कुमार” जी के नेतृत्व में निकली “जन जागरण रैली”!!

समय समय पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा आगे बढ़कर जागृति संचार करने वाले गोंडा के बेहद डायनेमिक “जिलाधिकारी श्री उज्जवल कुमार” जी ने आज “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर लोगों को उनके मतदान के अधिकार और इसका कितना महत्व है राष्ट्र को दिशा देने में, राष्ट्र के निर्माण में, इसके बारे में जागरूक करते हुये, विभिन्न विद्यालयों के हज़ारों छात्र छात्राओं और एन सी सी कैडेट्स और स्काउट & गाईडस की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर उसका नेतृत्व किया जो शहर के मुख्य मार्गों से गुज़रते हुये हाथों में तख्ती पर लिखे हुये विभिन्न स्लोगनो और “अपना फर्ज निभाना है…वोट डालने जाना है”…” सारे काम छोड़ दो…सबसे पहले वोट दो” जैसे नारों का उदघोष करते हुये जन जन में मतदान का जागृति संचार करते हुये गुजरी। इस अवसर पर शहर के कई प्रशासनिक आला अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News