समय समय पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा आगे बढ़कर जागृति संचार करने वाले गोंडा के बेहद डायनेमिक “जिलाधिकारी श्री उज्जवल कुमार” जी ने आज “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर लोगों को उनके मतदान के अधिकार और इसका कितना महत्व है राष्ट्र को दिशा देने में, राष्ट्र के निर्माण में, इसके बारे में जागरूक करते हुये, विभिन्न विद्यालयों के हज़ारों छात्र छात्राओं और एन सी सी कैडेट्स और स्काउट & गाईडस की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर उसका नेतृत्व किया जो शहर के मुख्य मार्गों से गुज़रते हुये हाथों में तख्ती पर लिखे हुये विभिन्न स्लोगनो और “अपना फर्ज निभाना है…वोट डालने जाना है”…” सारे काम छोड़ दो…सबसे पहले वोट दो” जैसे नारों का उदघोष करते हुये जन जन में मतदान का जागृति संचार करते हुये गुजरी। इस अवसर पर शहर के कई प्रशासनिक आला अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे।
