नगर के श्री “दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा”,गोंडा और “बड़गांव गुरुद्वारा” में खालसा साजना दिवस “बैसाखी” का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5:00 बजे से ही प्रभु नाम सिमरन से शुरुआत करते हुए दिन भर गुरु जस शबद गायन, सिख इतिहास और भक्ति संगीत से ओतप्रोत माहौल ने आई हुई साध संगत को भावविभोर कर दिया। इस दिन देश और धर्म की रक्षा के लिए श्री “गुरु गोविंद सिंह जी” ने खालसा पंथ का सृजन किया था जिस को याद करते हुए “बैसाखी” का पर्व मनाया जाता है। श्री गुरु ग्रंथ साहब में विभिन्न धर्म और जातियों के “संतों” की वाणी का समावेश है जो “शास्त्रीय संगीत” के विभिन्न “रागों” पर आधारित है। इस अवसर पर गुरु घर के वजीर ज्ञानी बक्शीश सिंह और नौतनवा से आए हुए ज्ञानी परमजीत सिंह जी और सहयोगियों ने अपने शब्द गायन से अद्भुत समा बांध दिया इसके बाद सभी ने गुरु का अटूट लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
SKSGK राष्ट्रीय न्यूज चैनल की तरफ से एक बार पुनः “वैशाखी” की “ढेरों” शुभकामनाएं।????????????????????????
