शहीदों के सरताज श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर श्री गुरू नानक सत्संग सभा गोंडा द्वारा तपती दोपहर और गर्मी में शहर के अलग अलग स्थलों पर कल दिन मंगलवार और आज दिन बुधवार को ठंडे मीठे जल चावल और छोले का प्रसाद वितरण किया गया जिसकी दिन भर अटूट रूप से लगातार सेवा होती रही ।
श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर
“SKSGK राष्ट्रीय न्यूज चैनल” की तरफ से उनको “कोटि कोटि नमन ”
????????????????????????
