दिनांक 24 जुलाई 2023 को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा जी और डीएम नेहा शर्मा जी के नेतृत्व में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के संबंध में जागरूक करने हेतु आयुक्त सभागार में सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुण मौली जी, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी एवं उद्योग बंधु उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में नेशनल स्टैटिसटिक्स ऑफिस, भारत सरकार और इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिसटिक्स डिवीजन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षणों के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया कि सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर ही नीति निर्माण और किए गए कार्यों की सफलता और आवश्यक सुधार का निर्धारण किया जाता है जिससे हर क्षेत्र के लोगों जिससे उनका जीवन स्तर प्रभावित होता है के लिए एक अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है इन आंकड़ों के माध्यम से ही गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, और देश के आर्थिक विकास से जुड़े हुए कार्यों की योजना बनाने और उनकी सफलता और असफलता का आंकलन करने में मदद मिलती है। कार्यशाला का समापन करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा जी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी से सर्वेक्षण और डाटा कलेक्शन में अपना पूर्ण सहयोग देने और अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके महत्व और उपयोगिता के बारे में जन जागरूक करने का आवाहन किया।
