आज “कजरीतीज” के पावन पर्व पर सरयू नदी से जल लेकर आए कांवड़ियों का जन सैलाब आस्था के केंद्र “गोंडा” के प्राचीनतम “शिव भोलेनाथ” जी के श्री “दुःखहरण नाथ” मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में उमड़ पड़ा। जिस तरफ भी देखो, हर ओर केसरिया वस्त्र धारण किये महिला, पुरुष और बच्चे “बोल बम”… “बोल बम” और “जय शिव भोलेनाथ” की जय जयकार करते हुए जल अर्पित करने के लिए उत्साहित और आतुर दिखे। मंदिर और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं के लिए जलाभिषेक का विशेष ध्यान रखा गया।
गोंडा की डीएम “नेहा शर्मा” जी, एसपी, डीएसपी, सीओ सिटी सभी पल पल स्थित और व्यवस्था का जायजा लेते रहे और पूरा पुलिस प्रशासन पूरे समय पूरी सजगता से व्यवस्था और सुरक्षा में जुटा रहा।
सीएमओ महोदया, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य सभी विभागों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए और वालंटियरस नेअपना एक्टिव सहयोग देकर मेले को और रौनक पूर्ण बना दिया।
“SKSGK राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल” की तरफ से सभी “गोंडा” वासियों को “कजरीतीज” की “ढेरों” “शुभकामनाएं”। सभी को “जय जय शिव भोलेनाथ जी”!!!????????????????
