आज दिनांक “06-09-2024” को “कजरीतीज” के पावन पर्व पर सरयू नदी से जल लेकर नंगे पैर चलकर आए हुए कांवड़ियों का जन सैलाब “आस्था” के केंद्र “गोंडा” के प्राचीनतम “शिव भोलेनाथ” जी के श्री “दुःखहरण नाथ” मंदिर पर भारी संख्या में “जलाभिषेक” करने के लिए उमड़ पड़ा। कल रात्रि से ही कांवङियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिस तरफ भी देखो, हर ओर केसरिया वस्त्र धारण किये महिला, पुरुष और बच्चे “बोल बम”… “बोल बम” और “हर हर महादेव” की जय जयकार करते हुए जल अर्पित करने के लिए बेहद आतुर दिखायी दिये। उनके चेहरों पर चाहे वो रात्रि हो, भोर हो, दिन हो या नंगे पैर हों पर जल अर्पण की उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था, हर ओर तरह तरह के खाने पीने के और विभिन्न सामानों की बिक्री के लिये दूर दूर से आये हुए दुकानदारों के स्टाल्स ने माहौल को और रौनक पूर्ण बना दिया।
मंदिर और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था और “महिलाओं” के लिए जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गयी।
गोंडा की डीएम “नेहा शर्मा” जी, एसपी, डीएसपी, सीओ सिटी सभी पल पल स्थित और व्यवस्था का जायजा लेते रहे और पूरा पुलिस प्रशासन पूरी सजगता से व्यवस्था और सुरक्षा में पूरी तरह से जुटा रहा।
सीएमओ महोदया, पीडब्ल्यूडी,नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सभी विभागों ने स्वच्छता,स्वास्थ्य और दूसरी विभिन्न व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा। वालंटियरस ने भी मेले में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
“SKSGK राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल” की तरफ से सभी “गोंडा” वासियों को “कजरीतीज” की “ढेरों” “शुभकामनाएं”। “बोल बम” और “जय जय शिव भोलेनाथ जी”!!!💐🙏🏻💐
